1. समाज के सभी वर्ग के उपेक्षित एवं गरीब वर्ग और आर्थिक स्तर पर कमजोर,बे सहारा वर्ग के विकास हेतु हर संभव प्रयास करना
2. विकलांगों, मूक- बधिरों, नेत्रहीनों, विधवावों, ब्रद्धों, गरीबों, अनाथ, बच्चों तथा निराश्रितों, बेरोजगारों के कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्य करना
3. जनहितार्थ अनाथालय, विधवा आश्रम, वृद्धा आश्रम आदि की स्थापना व संचालन करना
4. शिक्षा का प्रसार करना, शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय, कालेज, एवं विभिन्न प्रकार के शिक्षण- प्रशिक्षण संस्थानों आदि की वैवस्था एवं संचालन करना
5. समाज में व्याप्त नशा, मदपान के सेवन से होने वाले हानि से अवगत कराना एवं नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना कर संचालन करना
6. चिकित्सा कैंप शिविर का आयोजन कर जन चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना एवं परिवार नियोजन, एड्स आदि कार्यक्रमो का संचालन करना
7. सामुदायिक् स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित निर्धन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सचल स्वास्थ्य सेवाओं को निःशुल्क प्रदान करने का प्रयास करना
8. समय समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे- खेल, ज्ञान- विज्ञान एवं गोष्ठियों, सम्मेलनों, सांसक्रतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना
9. आपातकालीन परिस्थितियों जैसे- भूकंप, अग्निकांड, बाढ़, महामारी व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ितों को राहत समाग्री आदि सुविधाएं उपलब्ध कराना
10. क्षेत्र में सफाई जैसे अन्य कार्यों को सामूहिक रूप से मिलकर करना, सामूहिक श्रम भावना का विकास करना
11. बेरोजगार वैक्तियों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वैक्तियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना व यथा संभव सहयोग करना
12. समाज को वृक्षारोपण के प्रति जागृत करना एवं समुदाय में पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, वृक्षारोपण, मृदा संरक्षण भूमि सुधार के लिए प्रयास करना
13. समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास करना एवं सामाजिक,शैक्षिक एवं मानसिक विकास हेतु कार्य करना
14. निर्धन व अनाथ बालक / बालिकाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु शिक्षा का प्रबंध और हस्त शिल्प सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करना
15. समाज के गरीब निर्धन वर्ग के यूवक/ युवतियों की शादी/ विवाह में हर संभव सहयोग करना
16. जनसंख्या नियंत्रण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में जागरूकता लाना
17. राज्य सरकार, केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करना तथा युवक/ युवतियों को जानकारी देकर जागृत करना
18. जाति, धर्म व भाषा के आधार पर उत्पन्न द्वष वैमनस्य की भावना को दूर कर राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करना
अध्यक्ष
रविन्द्र तिवारी
20 Dec, 2021
Admin
20 Dec, 2021
Admin
20 Dec, 2021
Admin
Total campaign
Satisfied donors
Fund raised
Happy volunteers
20 Dec, 2021
Admin
21 Dec, 2021
Admin
20 Dec, 2021
Admin